स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL -टीयर I)-2016 कि दोबारा लिये जाने वाली परीक्षा की घोषणा की हैं जो की देश भर में 96 शहरों में 11 सितम्बर 2016 से लेकर 27 वें अगस्त 2016 तक ली गयी थी । 25 सितम्बर 2016 को श्रीनगर में अलग से परीक्षा ली गयी थी, एसएससी CGL परीक्षा में भारत से 14.99 लाख छात्रों ने भाग लिया था ।
Also See:
SSC Combined Graduate Level Exam 2016
कमिशन ने प्रशासनिक कारणों से CGLE टीयर-I अर्थात (बैच-द्वितीय) की परीक्षा शाम 4 बजे से लेकर शाम 5. 30 के बीच में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन उम्मीदवारों की परीक्षा दोबारा ले जाएगी जो की बैच II 27/8/2016 की परीक्षा में बैठे थे । दोबारा होने वाली परीक्षा की तिथि 27.10.2016 हैं । कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (टीयर I) की परीक्षा का नतीजा 08.11.2016 को घोषित किया जायेगा ।